Search

June 20, 2025 10:21 pm

डायन-बिसाही के शक में भतीजे ने की चाची की हत्या, मामला दर्ज।

पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान सुरुज मुर्मू के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतका के भतीजे दूरबीन सोरेन ने अपनी चाची की हत्या की है। दरअसल, दूरबीन का बेटा बीमार था, जिसे ओझा ने डायन का हाथ बताया था। इसके बाद दूरबीन को अपनी चाची पर डायन-बिसाही करने का शक हो गया था। सोमवार शाम को गांव के लोग फुटबॉल मैच देख रहे थे, तभी दूरबीन ने सुरुज मुर्मू पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर