Search

April 22, 2025 12:12 am

भगवान महावीर की जयंती पर धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा, अहिंसा का संदेश दिया गया।

पाकुड़ के जैन धर्मावलंबियों ने भगवान महावीर के जयंती पर गुरुवार को शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा दिगंबर जैन मंदिर से निकल कर अंबेडकर चौक पेट्रोल पंप होते हुए नगर भ्रमण कर जैन मंदिर पहुंची । जैन धर्मावलंबियों ने धार्मिक पताके के साथ भगवान महावीर की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा में अहिंसा परमो धर्म और जीव हत्या पाप है जैसे नारे लगाए । शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए । भगवान महावीर के जीवन और सिद्धांतों पर प्रकाश डाला गया । महिला श्रद्धालुओं ने पीले वस्त्र धारण किया वहीं पुरुष श्रद्धालुओं ने सफेद पोशाक पहने नजर आए और अहिंसा के संदेश का प्रचार किया गया। जैन समाज के निर्मल जैन ने बताया कि देश में अहिंसा व लोगों में भाई चारा बने रहे। महावीर भगवान का नारा है जीओ और जीने दो। पूरे शहर में रैली निकाल कर लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया गया। इससे लोग अहिंसा की ओर चले और देश को आगे लेकर चले। मौके पर शोभा यात्रा में जैन समुदाय के लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर