Search

February 7, 2025 4:24 am

विधायक के पहल पर हथिमारा सब स्टेशन मे लगा 5MVA ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों को अब बेहतर मिलेगी बिजली।

इकबाल हुसैन

महेशपुर विधानसभा विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी एवं झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी ने रविवार को हथिमारा सब स्टेशन मे 5MVA का ट्रांसफर्मर उपलब्ध कराया। जिसका उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौक़े पर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा की ग्रामीणों के द्वारा बिजली की समस्या सुनने को मिल रहा था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए आज हथिमारा मे 5 mva का ट्रांसफार्मर लगाया गया है अभी ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगा। जबकि बिजली की कम वोल्टेज की समस्या से भी छुटकारा मिल जायेगा। हम ग्रामीणों के लिए हमेशा तत्पर रहते है। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, सचिव माइकल मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अलफ्रेंड हेमब्रम,जोशीफिना हेमब्रम,उपाध्यक्ष बुदल यादव, जेम्स सुशील हेमब्रम,बीस सूत्री उपाध्यक्ष नशीम अहमद,संतोष हेमब्रम,असादुल अंसारी,हलीम शेख,अरशद मण्डल,डार्फी शेख,राजू अंसारी,बिनीता मुर्मू,साबित्री मुर्मू,मईनुद्दीन अंसारी,रबिन्द्र यादव,बाबुधन मुर्मू,चंचल शेख,रायसुद्दीन अंसारी, शाह आलम शेख, मुबारक करीम सहित सैकड़ो झामुमो कार्यकर्ता एवं बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर