Search

February 10, 2025 9:53 am

विजयादशमी के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुई शस्त्र पूजा।

बजरंग पंडित

पाकुड़ रेलवे परिसर स्थित दुर्गा पूजा के पंडाल में स्थापित दुर्गा माता प्रतिमा के समीप विजयादशमी के शुभ अवसर पर युवाओं व मातृशक्तियों ने सामाजिक कार्यकर्ता हिसाबी राय के नेतृत्व में पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा प्रतिमा के समीप शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया।पुरोहित सजल चटर्जी एवं सुभो सहाना ने यजमान युवा नेता अनिकेत गोस्वामी द्वारा शस्त्र पूजन की अगुवाई करते हुए पूजा संपन्न कराया।शस्त्र पूजन पर पूजा मंडप जय माता दी,जय मां दुर्गे,जय श्री राम,हर हर महादेव के जय घोष से गुंजयमान हो उठा।पूजा मंडप में उपस्थित युवा एवं मातृशक्ति उत्साह से ओतप्रोत थे।दर्जनों लोगों ने अपने-अपने शास्त्रों का सामूहिक पूजन किया। शस्त्र पूजन में उपस्थित मातृशक्ति सम्पा साहा ने कहा कि दशहरा के शुभ अवसर पर शस्त्र पूजन करने की परंपरा सदियों पुरानी है।इस दिन हर घर में शास्त्रों की पूजा होती है।आगे सम्पा साहा ने कहा कि दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है।विजयदशमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम रावण एवं देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध कर बुराई पर अच्छाई के प्रति का संदेश दिया था। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में अखिलेश कुमार चौबे,संतोष कुमार ठाकुर, संजय कुमार ओझा,सुशील साहा,मुरारी मंडल,पिंटू हाजरा,संजय कुमार राय,अजित मंडल,अविनाश पंडित,लाल्टू भौमिक,अमित साहा,मुन्ना रविदास,संजय मंडल, ओमप्रकाश नाथ मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर