Search

November 15, 2025 12:02 pm

श्रीकुमार सरकार की दूसरी पारी पर जश्न, कांग्रेस नेताओं ने मिठाई खिलाकर दी बधाई।

पाकुड़। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर उस वक्त देखने को मिली जब कुमार सरकार को एक बार फिर पाकुड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन और सोशल मीडिया चेयरमैन पियारूल इस्लाम ने उनके निजी आवास पर पहुँचकर हार्दिक बधाई दी। दोनों नेताओं ने कुमार सरकार को मिठाई खिलाकर, बुके भेंट कर और फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया। नेताओं ने कहा कि कुमार सरकार के नेतृत्व में पाकुड़ जिला कांग्रेस और मजबूत होगी तथा संगठन बूथ स्तर तक सक्रिय रहेगा। मौके पर पूरे माहौल में हर्ष और उत्साह का वातावरण नजर आया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर