Search

April 22, 2025 2:08 am

पाकुड़ जिले में बाबा साहब की जयंती पर भव्य पद यात्रा का आयोजन।

राजकुमार भगत

पाकुड़। भारतीय संविधान के शिल्पकार और महान समाज सुधारक बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती के अवसर पर पाकुड़ जिला अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा एक भव्य पद यात्रा का आयोजन किया गया। यह पद यात्रा सिद्धो कान्हु पार्क से अंबेडकर चौक तक निकाली गई, जिसमें जिलेभर से सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव उदय लखमानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। पद यात्रा में ढोल नगाड़ों और बाबा साहब अमर रहे के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। लोग उत्साह के साथ इस यात्रा में शामिल होकर बाबा साहब के योगदान को याद कर रहे थे। अंबेडकर चौक पर पहुंचने पर एक शानदार समारोह आयोजित किया गया, जहां केक काटा गया और उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयाँ बांटी गईं। मुख्य अतिथि उदय लखमानी ने इस मौके पर कहा, “बाबा साहब के बताए रास्ते पर चल कर ही समाज में फैल रहे नफरत और भेदभाव को समाप्त किया जा सकता है। हमें उनके विचारों को अपनाकर सामाजिक समरसता की ओर कदम बढ़ाना होगा।” इस कार्यक्रम में पाकुड़ जिला कांग्रेस महासचिव पप्पू गंगवानी, शाहीन परवेज, मुखिया मोजीबुर रहमान, मिस्बाहुल शेख, शहनाज़, सब्बीर शेख, रामविलास महतो, दुलाल मंडल, मुन्ना हाजरा, रामानंद पासवान, देव कुमार, रिंकू हाजरा, सफीकुल शेख सहित कई प्रमुख नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम के माध्यम से एकता, समानता और सामाजिक समरसता का संदेश फैलाया गया, जो बाबा साहब के विचारों का सही अनुकरण है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर