पकुड़िया पुलिस की बड़ी कामयाबी,आरोपी को भेजा जेल।
पाकुड़िया थाना कांड संख्या 50 / 24 एवं कांड संख्या 51 / 24 के आरोपी सूरज दुबे उर्फ भोमल को विगत दिनों पाकुड़िया पुलिस ने बड़े ही चतुराई एवं मशक्कत से महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार कर शुक्रवार को कड़ी पूछताछ एवं स्वास्थ्य जांच के उपरांत पाकुड़ कारा भेज दिया है। ज्ञात हो कि यह मामला पाकुड़िया के धान ब्यवसायी गोलीकांड की घटना से जुड़ा हुआ है । जो अपराध के बाद नासिक भाग गया था । उपरोक्त आरोपी पर अवैध आग्नेयास्त्र रखने एवं अन्य अपराधियों को इसकी अवैध बिक्री करने का आरोप है। ज्ञात है कि पाकुड़िया के प्रतिष्ठित धान व्यवसाई के साथ हुए गोलीकांड में महीनों से पुलिस को इसकी तलाश थी । बहरहाल पाकुड़िया में घटित इस प्रकार के पहले दुस्साहसिक मामले का उद्भेदन तय समयसीमा के अंदर पाकुड़िया पुलिस ने कर अपराधियों एवं अपराध के बारे में सोचने वालों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है कि अपराधी कितना भी चालक हो वह पुलिस के पंजों से ज्यादा दिन तक बच नहीं सकता । उसे जेल जाना ही पड़ेगा । इस कांड के उद्भेदन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार , युवा एवं मेहनती थाना प्रभारी पाकुड़िया अमित कु सिंह ,अनुसंधानकर्ता परमहंस प्रसाद सहित जिले के तेज तर्रार पुलिस कप्तान एवं पुलिस जवानों का सराहनीय सहयोग है ।