पाकुड़। आगामी दिवाली और छठ पर्व के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। बुधवार को अंचलाधिकारी पाकुड़ और नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न लॉज और होटलों में विशेष जांच अभियान चलाया गया।
निरीक्षण के दौरान वहां ठहरे हुए लोगों की जानकारी, पहचान पत्र और आगंतुक रजिस्टर की गहन जांच की गई। अधिकारियों ने होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना वैध पहचान पत्र किसी को भी ठहरने की अनुमति न दें। साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया। अंचलाधिकारी ने कहा कि पर्वों के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि शहर में निगरानी और बढ़ा दी गई है तथा विशेष टीम संवेदनशील स्थानों पर लगातार नजर रख रही है। प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि दीपावली और छठ जैसे पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जा सकें।












