Search

April 22, 2025 2:24 am

विकास के मुद्दों को लेकर पाकुड़ विधायक निशात आलम ने मुख्यमंत्री से की औपचारिक मुलाकात

रांची। पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक निशात आलम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में औपचारिक शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र की विभिन्न विकास संबंधी समस्याओं को विस्तार से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। विधायक निशात आलम ने विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जलापूर्ति और ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। मुलाकात में तनवीर आलम की धर्मपत्नी अफसाना आलम भी मौजूद रहीं। उन्होंने महिलाओं और बच्चों से जुड़ी समस्याओं, विशेषकर पोषण, स्वास्थ्य सेवाओं और सुरक्षा जैसे मुद्दों को उठाया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी सुझावों और समस्याओं को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि सरकार क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से ही योजनाओं का लाभ जनता तक बेहतर ढंग से पहुंचता है। यह मुलाकात पाकुड़ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति विधायक निशात आलम की प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाती है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर