अब्दुल अंसारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं अन्य सहयोगियों द्वारा यहां प्रखंड के गांवों में घूमघूमकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है । अभियान के पांचवें दिन चिकित्सक डॉ मंजर आलम बीपीएम प्रभात कु दास , सहित अन्य पर्यवेक्षक घर घर जाकर अभिभावकों , बच्चों एवं अन्य लोगों को दवा खाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं तथा खुद अपने समक्ष दवा खिला रहे हैं । इस बाबत चिकित्सक डॉ मंजर आलम ने बताया कि इस दवा का सेवन एकदम से हर व्यक्ति को जरूर करना चाहिए क्योंकि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है । वहीं यह दवा हमें हाथीपांव जैसी लाईलाज बीमारी से रक्षा करती है । इस बाबत जन वितरण दुकानदारों द्वारा भी उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति इस दवा को खाने से छूट न जाय। आम जन भी फाइलेरिया की इस आइवरमेक्टिन दवा को खाने हेतु बूथों तक जा रहे है ।

