राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बीते 19वर्षो से फरार चल रहे चोरी मामले के स्थाई वारंटी गोपालपुर निवासी चोपवा मड़ैया को पुलिस ने बुधवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया व गुरुवार को न्यायिक उपास्थापन में पाकुड़ भेज दिया गया। इसको लेकर 2006,2008 को न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी को लेकर लाल वारंट भी जारी किया गया था। बुधवार की रात इस मामले को लेकर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के द्वारा गांव में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि स्थाई आरोपी काफी वर्षो से फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक उपास्थापन में भेजा गया।