पाकुड़ पुलिस ने अवैध कोयला परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 टन कोयला, 25 साइकिल और 2 मोटरसाइकिल जप्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी अजय आर्यन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिलकुट्टी, दुर्गापुर, कोयला रोड और सोनाजोड़ी में छापेमारी की। पुलिस का कहना है कि अवैध कोयला तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार गश्त और निगरानी तेज की जा रही है और अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म करने का प्रयास जारी रहेगा।
