अमर भगत
पाकुड़ के अमरापाडा थाना क्षेत्र के पाडेरकोला गांव निवासी प्रदीप पहाड़िया को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार प्रदीप पहाड़िया पर पाडेरकोला गांव के ही निवासी अरविंद पहाड़िया एवं उसकी पत्नी सुरुजमुनि पहाड़िन पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। इस संबंध में पीड़ित अरविंद पहाड़िया ने बीते 19 अप्रैल को स्थानीय थाना में कांड संख्या 16/24 दर्ज कराते हुए अर्जुन पहाड़िया, प्रदीप पहाड़िया, शंकर पहाड़िया और सिद्धार्थ पहाड़िया पर जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड से हमला करने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में गुरुवार को कांड के एक आरोपी प्रदीप पहाड़िया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गौरतलब है कि पाडेरकोला निवासी अरविंद पहाड़िया ने थाना में आवेदन देकर कहा था कि उसकी पत्नी सुरुजमुनि पहाड़िन बीते 14 अप्रैल को गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट देखकर शाम सात बजे घर आयी थी। इसी दरम्यान गांव के ही अर्जुन पहाड़िया, प्रदीप पहाड़िया और शंकर पहाड़िया ने अरविंद की पत्नी को अकेले पाकर उसपर लोहे के रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद सिद्धार्थ पहाड़िया ने भी उसकी पत्नी पर हमला किया जिससे उसकी पत्नी लहूलुहान हो गयी थी। उसने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश कि तो उसपर भी हमला किया गया जिससे अरविंद पहाड़िया का भी सर फट गया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद ग्राम प्रधान, चौकीदार सहित अन्य ग्रामीणों ने दोनों को घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले गए। लेकिन पत्नी की चोट गंभीर होने के कारण उसे दुमका रेफर कर दिया गया था। इसके बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।