पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के पण्डित मोहल्ला स्थित एक बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वाजिद शेख, पिता लोकमान शेख, सा०- नलपोखर, थाना नगर, जिला पाकुड़ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वाजिद शेख ने रितेश कुमार गुप्ता, पिता स्वर्गीय मोहनलाल गुप्ता, निवासी पण्डित मोहल्ला के बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में पाकुड़ नगर थाना में कांड संख्या 165/24 दर्ज की गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वाजिद शेख को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और चोरी गए सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
