राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): पुलिस ने वारंटी कैलाश कुमार साहा को छिटकापाड़ा हाथकाठी स्थित घर से बुधवार को गिरफ्तार किया। वारंटी वर्ष 2016 में महेशपुर थाना में दर्ज मामले के आरोपी है। जो वर्षो से फरार चलने के कारण बीते 28 मार्च को पुलिस ने आरोपी के घर मे इस्तेहार चिपकाया था। थाना के एएसआई गोविंद कुमार साहा ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक उपास्थापन में पाकुड़ भेजा गया है ।