काफी वर्षो से फरार चल रहा था सजायाफ्ता मुजरिम
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): वर्षो से फरार चल रहे पत्नी की हत्यारा सजायाफ्ता पति रामाकुडा गांव निवासी अली हुसैन को हिरणपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया व शनिवार को न्यायिक उपास्थापन में भेज दिया गया। वर्ष 2000 में मुजरिम ने अपने घर मे आपसी विवाद होने पर पत्नी की हत्या कर दिया था। हत्या के बाद शव को छुपाने का प्रयास किया गया था। मृतक पत्नी की मायके भी रामाकुडा गांव में ही है। इस घटना को लेकर मृतक के स्वजन अलाउद्दीन मोमिन ने थाना में कांड संख्या 25 /2000 के तहत हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही थी। इसी बीच सन्देह के आधार पर तत्कालीन पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया व जेल भेज दिया था। जहां से कुछ वर्षों के बाद जमानत में जेल से बाहर आया था मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर न्यायालय में सुनवाई चल रही थी । इसी बीच न्यायालय के द्वारा आरोपी पति की गुनाह को सही पाकर सजा सुनिश्चित किया गया था। इसको लेकर 4.12 .2024 को न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी की वारंट भी जारी किया गया था। शनिवार की रात इस मामले को लेकर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के द्वारा गांव में छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार किया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि सजायाफ्ता अपराधी काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक उपास्थापन में भेजा गया।