राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): मंगलवार सुबह जामपुर स्थित एक घर के आंगन में गोपालपहाडी निवासी कार्तिक मण्डल(48) की शव संदिग्ध अवस्था मे पुलिस ने बरामद कर अपने कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए तुरन्त पाकुड़ भेज दिया गया। मृतक के शव को ग्रामीणों ने जामपुर के मांझी टुडू के घर के सामने स्थित आंगन में पड़ा हुआ पाया। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। इसको लेकर ग्रामीणों ने 100 डायल पर सूचना दे दिया था। इसकी सूचना मिलने साथ थाना के एएसआई निर्मल कुमार राय पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लिया। शव के बाये आंख व बायें कान के नीचे हल्का जख्म पाया गया। वही पुलिस ने मृतक के स्वजन सहित अन्य ग्रामीणों से भी पूछताछ किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया। उधर स्वजन इस घटना को लेकर हत्या की अंदेशा जता रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह से मिलकर भी जानकारी दिया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की स्पष्ट स्थिति सामने आएगी। इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मृतक के स्वजनों द्वारा थाना में लिखित शिकायत नही किया गया था। उधर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को स्वजनों को सौप दिया।