प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम लिट्टीपाड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र गढ़द्वारा के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान हेल्मेट, सीट बेल्ट, कागजात डिक्की सहित अन्य की जांच किया गया। साथ ही बगैर हेल्मेट व सीट बेल्ट के चलने वाले चालक को कड़ी फटकार लगाते हुए आगे से हेल्मेट व सीट बेल्ट लगाने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि दुर्घटना की रोकथाम को लेकर वाहन जांच अभियान चला कर हेल्मेट व सीट बेल्ट लगाने का निर्देश दिया।मौके पर एएसआई अरुण ठाकुर सहित पुलिस के जवान मौजूद थे।
