Search

November 15, 2025 11:27 am

पाकुड़ में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पुलिस ने सुनी आम लोगों की समस्या, कईयों का किया समाधान

शिकायत के साथ पहुंचे लोग, राहत लेकर लौटा,जनता बोले- “अब पुलिस सुने भी, समझे भी!”

पाकुड़: झारखंड पुलिस की ओर से बुधवार को राज्यभर में चौथे चरण का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विशेष पहल के तहत राज्य के सभी जिलों में पुलिस अधिकारियों ने आम जनता की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान भी किया। इस कड़ी में पाकुड़ जिले के नगर थाना, लिट्टीपाड़ा थाना और महेशपुर थाना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों लोग अपनी-अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को आवेदन सौंपा। अधिकारियों ने कई शिकायतों का त्वरित समाधान करते हुए लोगों को राहत पहुंचाई.मौके पर दर्जनों लोग पहुंचे और अपने-अपने समस्याओं को लेकर आवेदन दिया.पुलिस पदाधिकारीयों ने कई समस्याओ का ऑन द स्पोर्ट समाधान किया.नगर थाना में मौके पर विशेष रूप से पहुंचे एसपी प्रभात कुमार ने कार्यक्रम किया और मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.नगर थाना में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में मालपहाड़ी ओर मुफ्फसिल से संबंधित समस्याओं को लेकर आवेदन लिया गया. एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आम लोगों और पुलिस के बीच के संबंध को और विश्वसनीय बनाने के लिए चलाया जा रहा है. आप जब कोई शिकायत दर्ज कराएंगे तो उसकी संख्या जेनरेट होगी. उसके बाद उसकी मॉनिटरिंग की जाएगी. जो भी शिकायत प्राप्त होगी उसका समाधान किया जाएगा. आप अपनी शिकायत मोबाइल नंबर (9262998612) एवं ईमेल ( sp-pakur@jhpolice.gov.in) से भी दर्ज करा सकते हैं. आप जो भी शिकायत दर्ज करायें उसकी पावती रसीद अवश्य प्राप्त करें.मौके पर विशेष रूप से मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार,नगर थाना प्रभारी प्रयागराज मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव झा समिति अन्य पुलिस पर अधिकारी मौजूद थे।

img 20250416 wa00061870984292844680647

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर