इकबाल हुसैन
पाकुड़िया थाना क्षेत्र के मड़गांव अंतर्गत हरिदासपुर सिमा स्थित खेत से पाकुड़िया पुलिस ने मंगलवार को एक अज्ञात अधेड़ महिला का शव बरामद किया है। वहीं शव से दुर्गंध आता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, एएसआई मुद्रिका प्रसाद एवं पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ किया पर महिला की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में कर इसे अंत्यपरीक्षण के लिए पाकुड़ भेज दिया है।इस बाबत थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण द्वारा सूचना दी गई कि एक महिला का लावारिस शव खेत में पड़ा है। सूचना मिलने पर वे दल बल के साथ मडगांव पहुंचे और पाया कि महिला का शव खेत में पड़ा है। जांच के दौरान आसपास के लोगों ने शव की पहचान नहीं कर पाई।