Search

April 21, 2025 10:28 pm

राम भक्त सेवा दल के सहयोग से पुलिस ने 9 मवेशी और पिकअप वाहन को किया जब्त।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) रविवार अहले सुबह अवैध तरीके से गाड़ी में लादकर कर ले जा रहे कुल नौ मवेशी को राष्ट्रीय संगठन रामभक्त सेवा दल ने रोककर लिट्टीपाड़ा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। रामभक्त सेवा दल के जिला अध्यक्ष रतन भगत के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि गोड्डा पाकुड़ सीमा स्थित सिमलोंग ओपी अंतर्गत प्रवेश कर रहे पिकअप वाहन संख्या जेएच 16जे 6483 में अवैध तरीके से नौ मवेशी को लाद कर जा रहा था जिसे संगठन द्वारा रोक कर पूछा गया जिस पर शक होने पर तुरंत लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी को फोन किया गया। तथा उक्त वाहन को थाना परिसर में मवेशी सहित लाया गया। साथ ही लिखा उक्त वाहन में तीन व्यक्ति भी शामिल थे। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि राम भक्त सेवा दल संगठन के सूचना पर पिकअप वाहन सहित नौ मवेशी को जब्त किया गया है।जिला अध्यक्ष के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 16/25 दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गए हैं

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर