जिदातो इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा घर से कॉलेज जाने की बात कह निकली और वह लापता हो गई। छात्रा नाबालिक बताई जा रही है, बीते मंगलवार सुबह 9:30 बजे कॉलेज जाने की बात घरवालों को कहकर निकली थी । नाबालिग छात्रा के लौट कर घर नहीं पहुंचने से नाबालिग छात्रा के परिजन परेशान होकर काफी खोजबीन की, बाद में नाबालिक छात्रा नहीं मिली तो उसके पिता ने गुमशुदगी से चिंतित होकर नगर थाना पहुंचे । पिता जो की रेल कर्मी है उन्होंने बुधवार को नगर थाना में नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए । पुलिस से उसकी शीघ्र बरामदगी की गुहार लगाई है।
