अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड के जुगुड़िया स्थित चर्च में रविवार को खजूर रविवार मनाया गया। सुबह 8.30 बजे फादर ने पानी का आशीष की धर्मविधि संपन्न कराई।इसके बाद समाजजन प्रभु यीशु के स्वागत में खजूर की डालियां हाथ में लेकर चर्च परिसर पहुंचे। इसके बाद 20 अप्रैल तक प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम व पूजा विधि संपन्न होगी। खजूर रविवार के दिन प्रभु ईसा मसीह ने यरूशलम शहर में प्रवेश किया था। इस दौरान वहां के लोगों ने हाथों में खजूर की डालियां लेकर उन्हें हिलाते हुए यीशु का स्वागत किया था।जुगुड़िया चर्च के फादर ने बताया कि 16 अप्रैल को पवित्र बुधवार मनाया जाएगा। शाम 5 बजे पश्चाताप की धर्मविधि होगी। 17 अप्रैल को शाम 5 बजे पैर प्रक्षालन के साथ पवित्र बलिदान की धर्मविधि होगी। पश्चात पास्का भोज का आयोजन होगा। रात 9 से 12 बजे तक पवित्र आराधना की जाएगी। 18 अप्रैल गुड फ्राइडे अर्थात पवित्र शुक्रवार को दोपहर 3 बजे पवित्र क्रूस मनाया जाएगा। 19 अप्रैल को शाम 5 बजे पवित्र बलिदान, पानी का आशीष तथा बपतिस्मा की प्रतिज्ञाओं का नवीनीकरण होगा। 20 को ईस्टर संडे मनाया जाएगा। प्रभु यीशु के पुर्नजीवित होने पर खुशियां मनाई जाएंगी।