अमर भगत
अमरापाड़ा। आलूबड़ा स्थित डीबीएल (डीलाइट बिल्डकॉन लिमिटेड) के कैंप कार्यालय में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर डीबीएल के एबीपी ब्रजेश कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम में पीएसपीसीएल (पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के एजेंट राकेश कुमार सिंह, सीनियर मैनेजर राज कुमार डोडा, माइंस मैनेजर भावेश कुमार दिवाकर, मैनेजर संजय दास, एच आर मैनेजर प्रिंस कुमार, निपेंद्र सिंह संग अभी कर्मी विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने इस मौके पर देश की एकता और अखंडता के महत्व पर जोर दिया और कर्मचारियों को राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। वहीं, अमीर जिला स्थित डीबीएल के कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष आयोजन हुआ। यहां पीएसपीसीएल के एजेंट राकेश कुमार सिंह ने सभी कर्मियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि यह हमें हमारे संविधान और देश के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। उन्होंने सभी को अपने कार्यों में निष्ठा और ईमानदारी बरतने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। सभी ने मिलकर इस राष्ट्रीय पर्व को उत्साह और गर्व के साथ मनाया।
