डीपीएस स्कूल में चालकों को दिलाई गई शपथ, वाहनों की हुई सघन जांच।
पाकुड़ | रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ अभियान के तहत मंगलवार को डीपीएस स्कूल, पाकुड़ में परिवहन विभाग की ओर से स्कूल वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी और मोटरयान निरीक्षक अमित कुमार ने किया। अभियान का मकसद सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और स्कूल वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान चालकों को तेज रफ्तार से वाहन चलाने के खतरे, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल से बचने, सामने वाले वाहन से दूरी बनाए रखने, ओवरलोडिंग न करने और वाहन में रिफ्लेक्टिव टेप, जीपीएस कैमरा व प्रेशर हॉर्न जैसे सुरक्षा उपकरणों की अनिवार्यता के बारे में बताया गया।
अधिकारीगणों ने कहा कि ओवर स्पीडिंग सड़क हादसों की बड़ी वजह बन रही है। बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए हर चालक को जिम्मेदारी से वाहन चलाना होगा। सभी चालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई और पंपलेट के जरिए नियमों के पालन का संदेश दिया गया। इसके साथ ही स्कूल वाहनों का भौतिक निरीक्षण भी किया गया। तकनीकी कमियों और दस्तावेजों की बारीकी से जांच हुई। मोटरयान निरीक्षक अमित कुमार ने स्कूल प्रबंधन को 24 घंटे के भीतर सभी तकनीकी त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया और कहा कि निरीक्षण प्रतिवेदन राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, अमित कुमार राम और परिवहन विभाग के अन्य कर्मी मौजूद रहे।











