Search

February 7, 2025 3:23 am

घायल गौ माता का इलाज करा बचाई जान।

राजकुमार भगत

पाकुड़: गौ रक्षक में हमेशा से तत्पर स्थानीय सनातनियो ने शनिवार को रेलवे स्टेशन के निकट घायल एक गौ पशु कि इलाज कर बचाया जान। दरअसल सुबह अचानक एक गौ घायल अवस्था में दिखा गया, जिसकी सूचना रोहित भगत के द्वारा गौ रक्षक दल को दिया गया। सूचना मिलते ही गौ रक्षक दल जिसमे सनातनी सागर, रतन भगत, किशोर कुमार, बीरेंद्र सिंह, चंदन राम, मोनी सिंह सहित अन्य सदस्यों ने स्टेशन परिसर में पहुंच कर त्वरित उपचार कर गौ सेवा का कार्य किया गया। मौके पर मौजूद पशु चिकित्सक ने कहा कि पैर पर गंभीर चोट थी, जिसे इलाज कर दिया गया है और गौ माता जल्द स्वस्थ हो जायेगी। इस तरह गौ रक्षक दल ने एक गौ माता कि जान बचाई, वही इस संदर्भ में सागर सनातनी ने बताया कि शुरू से ही उनके द्वारा गौ रक्षा का कार्य बिना स्वार्थ का किया जाता आ रहा है, उनकी श्रद्धा गौ माता पर हमेशा से है और रहेगी। भले इस नेक कार्य में कुछ लोग और जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा उनको दबाने कि कोशिश भी की गई थी, लेकिन इस नेक कार्य में उनका योगदान हमेशा से रहेगी। उन्होंने जिला प्रशासन से जिले में हो रही अवेध गौ तस्करी पर रोक लगाने की अपील की साथ ही नए उपायुक्त से मीडिया के माध्यम से इस विषय पर सकारात्मक पहल करने का आग्रह भी किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर