नए लोगो को जोड़ने के लिए अड़े हुए थे अभिभावक
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): धोवाडांगा स्थित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को आयोजित विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव भारी हंगामे के कारण स्थगित हो गई। विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यकाल तीन वर्ष पूर्ण होने पर बीईईओ द्वारा नई समिति की गठन को लेकर निर्धारित तिथि तय कर निर्देश दिया गया था। जिसमे पर्यवेक्षक के रूप में संकुल साधन सेवी समसुद्दीन अहमद मुख्य रूप से उपस्थित थे। समिति की गठन को लेकर विद्यालय पोषक क्षेत्र के काफी संख्या में अभिभावक शामिल हुए। इस ग्राम सभा मे अभिभावकों की सहमति से सदस्य के रूप में छह महिला व छह पुरुषों का चयन किया गया। जिसमें निवर्तमान समिति अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहा सहित कई पुराने सदस्यों का भी चयन किया गया था। इसको लेकर बैठक में उपस्थित एक पक्ष के अभिभावकों ने पुराने सदस्यों की चयन पर आपत्ति जताते हुए कहा कि नए लोगो को समिति में जोड़ा जाए। वही दूसरे पक्ष ने चयन को बरकरार रखने की बात कही। इसी बात पर दोनों पक्षो के द्वारा हंगामा किये जाने लगा। काफी शोरगुल व विरोध होने पर पर्यवेक्षक ने अगले आदेश तक समिति गठन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। पर्यवेक्षक ने बताया कि समिति के सभी सदस्यों की चयन हो गया था। इसके बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन किया जाना था , पर हंगामे के कारण समिति चयन को स्थगित कर दिया गया। इस अवसर पर मुखिया अन्थोनी सोरेन , प्रधानाध्यापक भगवान साहा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।