पाकुड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षात्मक बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद किया गया । बैठक की शुरुआत में एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों से क्रम वार समीक्षा कर दिशा निर्देश दिया । उन्होंने
कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए अपने क्षेत्र की जनता से आपसी समन्वय स्थापित करने की बात कही । समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अपने अपने थाना क्षेत्र में विशेष चौकसी रखते हुए अपराध, अवैध कारोबार कोयला, शराब की तस्करी, मादक पदार्थ जैसे अवैध कारोबार पर विशेष नज़र रखें । चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच जारी रखें । नियमित रूप से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करें । क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर संबंधित थाना प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कई दिशा निर्देश दिये । साथ रामनवमी उत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन के साथ शांति पुर्ण सम्पन्न हुआ उसको लेकर सभी पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी को बधाई दी। मौके पर पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज। हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार शिमलोगं थाना प्रभारी अरविंद राय मुफस्सिल थाना एसआई माल पहाड़ी थाना प्रभारी अंशु उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे।

