Search

March 27, 2025 5:56 am

चौकीढाप में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा आयोजित

कुंआरी कन्याओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): चिंताहरण मदादेव भागवत समिति के द्वारा सोमवार से सप्ताहव्यापी संगीतमय श्रीमद भागवत कथा आयोजित की गई। इसको लेकर सुबह भव्य रूप से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 108 कुंआरी कन्याओं ने भाग लिया। इस कलश यात्रा में सिवनी मध्यप्रदेश से पधारे कथा वाचक अनन्या शर्मा सहित यजमान डाक्टर साहा व धर्मपत्नी भानु देवी ने भाग लिया। कलश यात्रा में शामिल लोग गाजे बाजे के साथ महावीरी ध्वज थामे हुए था। जो जयश्रीराम , हर हर महादेव की जयजयकार की गई। काफी उत्साह व उमंग के साथ सभी महिला पुरुष श्रधालुओ ने इसमे शामिल होकर निकट के तालाब में गया। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी कलश में जल भरा गया। इसके बाद जयकारा लगाते हुए नगर परिक्रमा किया। जिससे पूरा क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा। आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि शाम से भागवत कथा प्रारम्भ होगी। कथा आज से दो मार्च तक चलेगी। वही तीन मार्च को ज्ञान यज्ञ के साथ साथ महाप्रसाद का वितरण होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर