एस भगत
खदान पाड़ा स्थित रूद्र नगर में सात दिवसीय श्री-श्री 1008
महारूद्र यज्ञ को लेकर शहर में चल रहे अध्यात्म का बैयार मंगलवार को थम गया । जो चार फरवरी से शुरू हुई थी और 11 फरवरी को सम्पन्न हो गया । महारुद्र यज्ञ में पाकुड़ के अलावे झारखंड और बिहार से पुरोहित महारूद्र यज्ञ में शामिल हुए । महारुद्र यज्ञ आचार्य के रूप में संतोष तिवारी थे। महारुद्र यज्ञ के अंतिम दिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा । सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालु हवन कुंड की फेरी लगाते देखें गए । महा रुद्र रिया का आयोजन यह कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह के देखरेख में संपन्न हुआ । आयोजन लगातार 16 वर्षों से हो रहा है। वही आस पास के लोगों की मान्यता है कि प्रतिवर्ष यज्ञ आहुति होने से प्राकृतिक प्रकोप एवं जल संकट सहित तमाम आपदा नहीं आती। यज्ञ के दौरान सात दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम एवं संत्सग का आयोजन हरिनाम संकीर्तन किया गया। यज्ञ समापन के मौके पर सचिव नीरज यादव, राजा भगत, मोनी सिंह, रंजन साहा,फुचा,विजय साहा,महेश यादव, गुड्डू सरकार समेत दर्जन की संख्या में समिति के सदस्य मौजूद थे। महारूद्र यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद महाआरती हुआ जिसमें आस पड़ोस की महिला, बच्चे, पुरुष सभी साक्षी बने । आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया।



