एलिजाबेथ हांसदा अध्यक्ष,रूबी खातुन बनी संयोजिका
एस भगत
किताझोर प्राथमिक विद्यालय
में हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच हुआ ग्राम शिक्षा समिति की बैठक ,मंगलवार को ग्राम शिक्षा समिति गठन को लेकर चौथी बार बैठक हुई । ग्राम शिक्षा समिति की बैठक हंगामादार रहा । प्रशासन को दखलअंदाजी करनी पड़ी । पूर्व के ग्राम शिक्षा समिति के सदस्य एक दूसरे के प्रति आरोप लगा रहे थे । सुचारू रूप से बीईईओ को एमडीएम नहीं चलने की शिकायत मिली थी । प्रधानाध्यापिका सरिता हेंब्रम द्वारा विभाग को जानकारी के बाद ग्राम शिक्षा समिति के गठन को लेकर बीआरपी उमाकांत साहा, सीआरपी लेकिन दुबे, नीतू कुमारी के उपस्थिति में बैठक रखी गई 12 सदस्य की सूची तैयार हुई 12 सदस्य ने मिलकर अध्यक्ष व संयोजिका का चुनाव किया जिसमें सर्वसहमति से एलिजाबेथ हांसदा को अध्यक्ष व संयोजिका के रूप में रूबी खातुन को चुना गया। मौके पर किताझोर ग्राम प्रधान जेठा सोरेन मौजूद थे।