Search

February 8, 2025 5:17 am

समाजसेवी अजहर इस्लाम ने अनाथ लड़की की शादी में निभाई अभिभावक की भूमिका

सतनाम सिंह

समाजसेवी और आजसू नेता अजहर इस्लाम ने जयकिस्टोपुर गांव की अनाथ लड़की कोनिका कुनाई की शादी में अभिभावक की भूमिका निभाकर समाज कल्याण की मिसाल पेश की। अजहर इस्लाम ने कोनिका की शादी मुरारोई गांव के झाजीग्राम के अनूप मंडल से करवाई और नवविवाहित जोड़े को घर-गृहस्थी के सभी सामान देकर विदाई की। अजहर इस्लाम ने कहा, कोनिका के माता-पिता नहीं हैं, लेकिन मैं चाहता था कि उनकी शादी में कोई कमी न हो। आगे भी मैं कोनिका को अभिभावक के रूप में सहयोग करूंगा। इस पुण्य कार्य से समाज में एक अच्छा संदेश गया है और अजहर इस्लाम की समाजसेवा की भावना को सलाम किया जा सकता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर