Search

April 21, 2025 11:51 pm

गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन, महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य जाँच।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व बन्दना योजना के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में प्रखंड की गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में पाकुड़िया सहित प्रखंड के विभिन्न गाँवो से पहुंची 101 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई।इस दौरान चिकित्सक डॉ प्रीतम कुमारी के साथ ए एन एम नैन्सी वायलेट किस्कु, मेरी बिना मुर्मू,अलख निरंजन कुमार,लेब टेक्नीशियन नागेश कुमार , अटल बिहारी , जोगेश प्रसाद ने गर्भवती महिलाओं का रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, यूरिन, एच आई भी, शुगर एलबोमिना आदि अन्य बीमारियों की जाँच कर आवश्यक दवा और जरूरी सलाह दिए।चिकित्सक डॉ प्रीतम ने बताया कि 101 गर्भवती माताओं को जाँचोपरांत आवश्यकतानुसार दवा, विटामिन, आयरन , केल्शियम व फोलिक एसिड का टेबलेट आदि दवा का मुफ्त में बितरण किया गया ।मौके पर चिकित्सक ने सबों को सरकारी अस्पताल में ही संस्थागत प्रसव कराने का निर्देश दिया। इस दौरान संबंधित गांवों की स्वास्थ्य सहिया भी मौजूद थी ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर