सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया अंतर्गत लागडुम पंचायत के चिरुडीह गांव में राज्य स्तरीय टीम द्वारा आइआरएस कीटनाशी छिड़काव का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन किया गया ।आइआरएस कीटनाशी छिड़काव प्रथम चक्र 2025 का टीम संख्या 19 का पर्यवेक्षण राज्य स्तरीय टीम से आए डॉ गणेश कुमार यादव,राज्य प्रतिनिधि साथ मे सुनील कुमार एवं सुशांत कुमार मैमूर के द्वारा किया गया। मौके पर मौजूद छिड़काव टीम को क्वालिटी स्प्रे,कॉम्पोसिसन के बारे में जानकारी दिया। मौके पर डॉ मंजर आलम,के.टी एस संजय मुर्मू, एमपीडब्ल्यू प्रभात दास,मिशन शेख सहित अन्य मौजूद थे।
