Search

February 14, 2025 11:23 am

छात्र छात्राओं को आउटरीच कार्यक्रम के तहत किया गया जागरूक।

राजकुमार भगत

झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर डालसा सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में आज पाकुड़ के नवादा पंचायत के अंतर्गत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिहरा में उपस्थित छात्र छात्राओं के बीच नब्बे दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत मौलिक अधिकार मौलिक कर्तव्यों, डीएलएसए से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता समेत जादू टोना , डायन प्रथा अंधविश्वास पर जागरूक की गई। पैरा लीगल वॉलिंटियर्स अमूल्य रत्न रविदास ने बताया कि यदि हम बीमार होते है तो हमें अस्पताल या डॉक्टर के पास जाना चाहिए। जादू टोना अथवा झाड़ फूंक न करवाए इसे बीमार व्यक्ति की जान का खतरा है। एजारुल शेख ने डायन प्रथा पर कहा कि अक्सर जमीन जायदाद के लोभ में डायन बता कर पड़तालित किया जाता है ये सब संपति हड़पने का साजिश होती है। इससे लोगों को बचाना चाहिए सर्तक व सावधान रहे। समेत कई कानूनी जानकारी दी गई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर