पाकुड़ अनुमंडल पदाधिकारी ने आगामी मानसून में धान रोपनी के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने और राजस्व संबंधी मामलों को लेकर अंचल निरीक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने राजस्व न्यायालय में लंबित जांच प्रतिवेदन, ग्राम प्रधानों/पर्गैनत की नियुक्ति, भूमि हस्तांतरण और राजस्व संग्रहण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अंचल निरीक्षकों को धान रोपनी के दौरान सुरक्षात्मक उपायों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
