बजरंग पंडित
पाकुड:चांदपुर में बने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गुरुवार देर रात को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चेकपोस्ट पर उपस्थित पदाधिकारी को आवाजाही करने वालों की सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग की अधिसूचना के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके मद्देनजर चेकपोस्ट से गुजरने वाले सभी तरह के छोटे-बड़े वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि यह जांच विधानसभा चुनाव की शांति और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। चेकपोस्ट पर मौजूद अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी वाहन को बिना जांच के न जाने दें।