Search

April 22, 2025 1:44 am

जन समस्याओं के समाधान हेतु तनवीर आलम ने की कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग बैठक

पाकुड़। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तनवीर आलम ने आज पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की। बैठक का उद्देश्य जिले में बढ़ती जन समस्याओं को समझना और उनके समाधान की दिशा में ठोस पहल करना था। बैठक में विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीण पुरुषों और महिलाओं ने जमीन विवाद, मईया सम्मान योजना में गड़बड़ी, पेंशन में विलंब, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुदान न मिलना, ग्रीन कार्ड और जाति-आय-निवास प्रमाणपत्र से जुड़ी समस्याएं तनवीर आलम के समक्ष रखीं। महासचिव तनवीर आलम ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कई मामलों में तत्काल संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर ऑन द स्पॉट समाधान कराया। साथ ही, अन्य लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव समिनुल इस्लाम, जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद उर्फ बकुल, प्रखंड अध्यक्ष मानसारूल हक, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, पर्यवेक्षक अशोक दास, देबू विश्वास, शाहीन परवेज, मीरर्जहान विश्वास, प्रमोद डोकानिया, रामविलास महतो, डॉ. जोहरुल इस्लाम, होबी शेख, नौजरूल इस्लाम, मोहम्मद सिराजुद्दीन शेख, शहनाज बेगम, मिथुन मरांडी, नसीम आलम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने तनवीर आलम के सक्रिय हस्तक्षेप की सराहना की और जनहित के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करने का संकल्प लिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर