Search

March 27, 2025 5:10 am

असहाय निर्धन और गरीब तबके के लोगों के बीच तारीकुल शेख ने किया कंबल का वितरण।

अपने लिए तो सभी सोचते हैं, दूसरों के लिए सोचना हर एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज।

यासिर अराफ़ात

पाकुड़ : सदर प्रखंड के रहसपुर पंचायत के समाजसेवी तारीकुल शेख ने असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. वही उनके साथ समाजसेवी फारुख शेख भी मौजूद रहे. पंचायत के असहाय निर्धन लोगों के बीच कंबल का वितरण करते हुए दोनों ने संयुक्त रूप से कहा कि समाज में रह रहे गरीब तबके के लोगों को सहारा देने के लिए क्षमता रखने वाले लोगों को उनके पास खड़े होने की जरूरत है, जिससे समाज के पिछड़े और आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को एक सहारा मिल सके. दोनों समाजसेवी कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं. आए दिन गरीब तबके के लोगों के हित के लिए इस तरीके के समाज सेवा करते रहते हैं. वही कंबल पाकर लोगों के चेहरों में मुस्कान भी देखी गई. साथ ही सभी ने दोनों के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की. तारिकूल ने बताया कि मैं अपनी क्षमता के अनुसार समाज में रह रहे लोगों को यथासंभव मदद करते हुए उनका सहारा बनने का प्रयास करूंगा. इस तरह के कर्म करने से मेरे दिल में एक अलग सा सुकून मिलता है जो शायद हर कोई इस चीज को महसूस नहीं कर सकता. लोगों की खुशी के लिए जो काम करके सुकून मिलता है वह सुकून दुनिया का कोई भी काम करके नहीं मिलता और यह एक तरह की इबादत भी है. अपने लिए तो सभी सोचते हैं मगर दूसरों के लिए सोचना हर एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर