बजरंग पंडित
पाकुड के सुदामा कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने तीन बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना में सीआरपीएफ हवलदार अनादि प्रसाद साहा के घर से स्कूटी, इंवर्टर, बैट्री और टीवी सहित कई कीमती सामान चोरी हुए हैं। इसके अलावा किशोर कुमार और अधिवक्ता पिंटू दास के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों की पहचान करने में जुटी है। नगर थाना प्रभारी हरदेव प्रदास ने बताया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।