Search

April 27, 2025 8:16 am

संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई ।

पाकुड़ पुलिस लाइन में होने वाले बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती किसी कारण वश नगर थाना परिसर में मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार, नगर थाना प्रभारी प्रयागराज,सार्जेंट गौतम कुमार, एससी एसटी थाना प्रभारी धनुषधारी रवि, महिला थाना प्रभारी श्वेता एक्का, सब इंस्पेक्टर सुबल दे, सब इंस्पेक्टर लालू राम,एएसआई अखिलेश कुमार, एएसआई अनन्त कुमार, हवलदार फुलेंद्र पासवान के अलावे पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष बैजनाथ दास व शिक्षक धनंजय कुमार दास मौजूद थे । पुलिसकर्मियों ने बाबा साहेब को मलयार्पण के साथ पुष्प अर्पित किया और समानता का संकल्प लिया। बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर केक काटा गया और सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाए। सभी को बाबा साहेब के मूल्यों के बारे में जागरूक किया गया और सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया। अंबेडकर जयंती, जिसे भीम जयंती के नाम से भी जाना जाता है, हर साल 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में मनाई जाती है, जिनका जन्म 1891 में हुआ था। भारत के संविधान के निर्माता और एक महान समाज सुधारक डॉ. अंबेडकर ने समानता, न्याय और शिक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर