Search

March 27, 2025 5:17 am

आयुष चिकित्सा विभाग ने स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन किया।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी पाकुड़ के निर्देशानुसार पाकुड़िया प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव बाबूझूटी में आयुष चिकित्सा विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिविर में मौजूद डॉ संतोष कुमार यादव एवं डॉ वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने करीब 93 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया । इस दौरान जरुरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवा भी दिया गया साथ ही बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक सलाह भी दिया गया । मौके पर योग शिक्षक मनोज कुमार भंडारी एवं सहायक मनोज वर्मा ने स्वास्थ्य रहने को लेकर नियमित योग व्यायाम एवं योगाभ्यास करने की प्रायोगिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निरोग रहने हेतु नित्य योग व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाएं । इस दौरान खाक्सा गांव के अनेकों लोगों ने जांचोपरांत दवा ली।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर