प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)प्रखंड के बीआरसी कार्यालय में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रखंड के 173 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को टैब का वितरण किया। बीईईओ अमिताभ झा ने बताया कि सरकार का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा बेहतर से बेहतर हो इसके लिए टैब का वितरण किया।अब इस टैब के माध्यम से शिक्षक अपनी उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, एमडीएम एसएमएस एवं विभागीय रिपोर्ट आदि कार्य टैब के माध्यम से ऑनलाइन करेंगे।इस दौरान बीडीओ संजय कुमार ने उपस्थित प्रधानाध्यापक को टैब का सदुपयोग करने का निर्देश दिया एवं विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का भी निर्देश दिया, साथ ही बच्चों की भी उपस्थिति सत प्रतिशत हो।उन्होंने शिक्षकों को ससमय विद्यालय पहुंचने एवं बेहतर शिक्षा देने का निर्देश दिया पालन नहीं करने वाले शिक्षक पर विभागीय करवाई किया जाएगा।मौके पर बीईईओ अमिताभ झा,प्रधानाध्यापक अजीत मंडल, अरुण यादव सहित अन्य उपस्थित थे।