पाकुड़िया प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया।इस दौरान बीपीओ ने प्रखंड के पाकुड़िया एवं मोगलाबांध पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर विरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी, अबुआ आवास, बिरसा सिंचाई कुप , मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया । उन्होंने मोगलाबांध एवं हरिपुर गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत वृक्षारोपण को लेकर लाभुक बास्की राय, लुखी हेम्ब्रम, फ्रांसीस किस्कु, लालजी किस्कु,रूबिनाथ मरांडी,मुकुल किस्कु, जोगोसुरी हांसदा,सुरुजमुनि मरांडी,सिमोन टुडू सहित अन्य लाभुकों का स्थल में कार्य प्रारंभ हेतु लेआउट कर इसे प्राक्कलन के अनुरूप अविलंब पूरा करवाने का निर्देश कनीय अभियंता को दिया।मौके पर जे एस एल पी एस के बीपीओ राजीव कुमार, एफ टी सी अनूप कुमार ,पंचायत के मुखिया ,रोजगार सेवक एवं लाभुक मौजूद थे ।
