घरेलू झगड़े के बाद लापता व्यक्ति का मिला शव।
एस कुमार
महेशपुर थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव के समीप धान के खेत में गुरुवार को एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लक्खीपुर गांव निवासी सत्तार शेख (45) बीते पांच दिन पहले घरेलू झगड़ा कर घर से बाहर निकल गया था. जहां परिजनों ने आसपास में काफी खोजबीन किया. लेकिन सत्तार शेख का कोई खबर नहीं मिल पाया था. वही गुरुवार को महेशपुर थाना क्षेत्र के लक्खीपुर- दुबराजपुर गांव के समीप धान के खेत में गांव के ही एक व्यक्ति ने सत्तार शेख का शव देखकर परिजन व ग्रामीणों को बताया. जहां सत्तार शेख का शव को परिजनों ने पहचान की. सत्तार शेख का शव में कीड़े लग जाने से शव पूरी तरह से शड गल गया था. शव को देखने के लिए गांव सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वही परिजनों ने शव को उठाकर अपने रीतिरिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया।