प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा ( पाकुड़) सिमलोंग ओपी क्षेत्र के छोटा चटकम पहाड़ियां टोला से एक व्यक्ति का गुम होने का मामला प्रकाश में आया है। गुमशुदा की पत्नी काजल पहाड़िन ने सिमलोंग ओपी में पुलिस को आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार जोरडीहा पंचायत के छोटा छोटा चटकम पहाड़ियां टोला गांव निवासी रामा पहाड़ियां बीते 30मार्च को अपने बच्चे से मिलने गोड्डा जिले के राजा पोखर मिशन स्कूल गया हुआ था तब से अभी तक घर नहीं लौटा। ओपी प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि गुमशुदा को लेकर एक आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस जांच में जुट गए है।