राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): अंचलाधिकारी ने बीते शुक्रवार की रात कोटालपोखर – हिरणपुर पथ के बरमसिया निकट क्षमता से अधिक डाला (अल्ट्रेशन) पाए जाने पर तीन हाइवा को जब्त किया गया। इस दौरान प्रभारी थाना प्रभारी गोपाल कुमार महतो भी उपस्थित थे। हाइवा संख्या डब्लूबी 59बी 4100 , डब्लूबी 57 डी 1399 व डब्लूबी 57 सी 8687 को पत्थर लोड के लिये महारो की ओर जाते हुए देखा गया। जिसे तुरन्त जांच के लिए रोका गया। जिसमें निर्धारित डाला को पुनः जोड़कर बड़ा आकार दिया गया है। सीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनो हाइवा को जब्त किया गया। इस सम्बंध में सीओ ने बताया कि निर्धारित मात्रा से अधिक डाला पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जब्त तीनो हाइवा की क्षमता से अधिक डाला कि कटिंग कर आवश्यक जुर्माना किया जाएगा। बहरहाल इसमे हाइवा सहित बालू ढोने वाले ट्रैक्टरों पर भी आवश्यक कार्रवाई होना आवश्यक है। जो धड़ल्ले से ओभरलोड बालू की ढुलाई करते आ रहा है।