राजकुमार भगत
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त महोदय से मिला। इस प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी,जिला महामंत्री रूपेश भगत, गंधाईपुर मंडल अध्यक्ष मनोरंजन सरकार एवं पवन भगत शामिल हुए।
जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने विभिन्न जन मुद्दों को लेकर उपायुक्त को विज्ञापन सौंपा। उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने कहा कि पाकुड़ मुख्य सड़क से प्रत्येक दिन पत्थर, बालू और कोयला से लदे सैकड़ो बड़े वाहन आवागमन कर रही है जिनमें कई वाहन या तो ओवरलोडिंग होती है या बिना माइनिंग चालान के भी, इतना ही नहीं ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है की रात्रि के वक्त ट्रिपल से ढके बालू लदे वाहनों को भी बंगाल भेजा जा रहा है जो सभी यथाशीघ्र उच्च स्तरीय जांच एवं कार्रवाई कर जनहित सुनिश्चित करने का गंभीर विषय है।
उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग एवं बगैर माइनिंग चालान के कारण जहां एक ओर राजस्व की चोरी /क्षतियों से इनकार नहीं किया जा सकता है वहीं दूसरी ओर इस कारण यत्र-तत्र पत्थर, बालू और कोयला गिरने एवं सड़क में बिखरने से आमजन प्रभावित हो रहे हैं। इतना ही नहीं नो एंट्री के बावजूद भी वैसे वाहनों का आवागमन एवं अनियंत्रित स्पीड की बातें भी सामने आ रही हैं। इन गंभीर परिस्थितियों के कारण भीषण यातायात असुविधाएं जाम एवं जानमाल तक की क्षति पहुंचने से जुड़े संभावित गंभीर परिस्थितियों के उत्पन्न होने की बातों से इनकार नहीं किया जा सकता है एवं कई छोटी बड़ी दुर्घटनाएं भी है।
जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने उपायुक्त महोदय को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यानाकृष्ट किया कि वैसे भारी वाहनों के आवागमन से पाकुड़ नगर में विद्यालय जाने एवं वापस घर आने के समय बच्चों को होने वाली असुविधाएं, वाहनों के अनियंत्रित स्पीड से होने वाली असुविधाएं एवं दुर्घटना की संभावना का बना रहना, कोयला वाहनों का हिरणपुर लिट्टीपाड़ा होते हुए कोयला आमड़ापाड़ा कोयला साइडिंग आवागमन में कोई उचित नियंत्रण न होने से होने वाले यातायात असुविधाएं, पाकुड़ नगर में ट्रैफिक पुलिस की उचित व्यवस्था न होना, भारी वाहनों एवं ओवरलोडिंग वाहनों को पास करने के लिए पाकुड़ नगर के विभिन्न स्थानों जैसे बस स्टैंड मोड, नगर थाना के सामने, अंबेडकर चौक, प्यादापुर चेक नाका, पुराना उपायुक्त कार्यालय के सामने, हिरणपुर रानीपुर मोड़, कुसमा फाटक चेक नाका आदि में विभिन्न पासिंग एजेंट एवं दलालों को येन केन प्रकारेण पास करने हेतु पूरा दिन एवं रात लगे रहते हैं।