राजकुमार भगत
पाकुड़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गुरुवार देर रात को बाजार समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम डिस्पैच एवं रिसिविंग सेंटर निर्माण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
चुनाव सामग्री वितरण, ईवीएम वीवीपैट का रखरखाव, पोलिंग पार्टी के वाहनों का पार्किंग, पेयजल, शौचालय, बिजली की उपलब्धता, चिकित्सा सुविधाएं, हेल्प डेस्क की व्यवस्था, रिजर्व, माइक्रो ऑब्जर्वर, मेडिकल टीम की बैठने की व्यवस्था आदि को लेकर उन्होंने विस्तार से निर्देशित किया। यह निरीक्षण विधानसभा चुनाव की शांति और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग की अधिसूचना के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके मद्देनजर चेकपोस्ट से गुजरने वाले सभी तरह के छोटे-बड़े वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।