Search

March 27, 2025 5:57 am

उपायुक्त ने जिला पशुपालन एवं गव्य कार्यालय के कर्मियों के साथ की बैठक, समर्पित भावना से कार्य करने का दिया निर्देश।

एस भगत

उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग एवं गव्य विभाग के पदाधिकारियों, झारखंड मिल्क फेडरेशन के प्रतिनिधियों, जिले के सभी कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता, पशु टीका कर्मी, प्रगणक एवं पर्यवेक्षक पशुधन गणना, सूचीबद्ध पशु आपूर्तिकर्ता के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता एवं टीका कर्मियों को समर्पित भाव से कार्य करने का निर्देश दिया ताकि जिले में पशुरोग पर नियंत्रण, पशुओं के नस्ल में सुधार एवं उत्पादन में वृद्धि हो सके। साथ ही टीका पशुधन गणना के कार्यों को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने तथा अन्य विभागीय कार्यों को त्वरित एवं प्रभावपूर्ण क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया। वहीं सूचीबद्ध पशु आपूर्तिकर्ताओं को गुणवत्तापूर्ण पशुधन की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं बरतनें का सख्त निर्देश दिया गया। इसके अलावा झारखंड मिल्क फेडरेशन के प्रतिनिधियों के द्वारा पाकुड़ जिले में दुग्ध सहकारी समितियां के गठन एवं सशक्तिकरण तथा फेडरेशन के उत्पादों को पाकुड़ में उपलब्ध कराने हेतु अलग-अलग स्थानों पर मिल्क पार्लर अधिष्ठापन तथा दूध संग्रहण केंद्र (बीएमसी) अधिष्ठापन के विषय पर चर्चा की गई। इस संबंध में उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि पाकुड़ जिले को दुग्ध उत्पादक का हव बनाने की दिशा में हमें कार्य करना है। इसके लिए जिला प्रशासन से आवश्यक सहयोग रहेगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर